बेरोजगारों के लिए रावत की परिक्रमा में हथियारों का प्रदर्शन,देखें वीडियो,
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा सिडकुल क्षेत्र में बेरोजगारों को लेकर निकाली गई पैदल परिक्रमा में हथियारों के प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , वीडियो में एक रुड़की के कांग्रेसी नेता के साथ दो उनके प्राइवेट सुरक्षा कर्मी दिखाई दे रहे हैं, जिसमें सुरक्षाकर्मी ने ओपन पिस्टल लगा रखी है जिसकी वजह से वहां पर भय का माहौल पैदा होने की बात सामने आ रही है , चर्चा यह भी हो रही है कि इस तरह के कार्यक्रम में हथियारों के प्रदर्शन की क्या आवश्यकता थी, बेरोजगार युवकों को हथियारों के दम पर कार्यक्रम में रोकने की योजना थी, ये चर्चा भी खूब हो रही है।
हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह से हथियारों का प्रदर्शन गलत है , मामले की जांच कराई जाएगी, उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।