डिग्री कॉलेज, मिनी स्टेडियम, सड़कें, पानी की टंकी के नाम पर स्वामी यतीश्वरानंद ने मांगे वोट…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बहादरपुर जट, अंबुवाला में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए कमल के फूल पर मतदान करने की अपील की।
रविवार को हरिद्वार ग्रामीण के भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद ने बहादरपुर जट में कराए गए विकास कार्यों को लेकर स्थानीय निवासियों से मतदान की अपील की उन्होंने कहा कि बहादरपुर जट में डिग्री कॉलेज, मिनी स्टेडियम, पानी की टंकी, पूरे गांव में अच्छी सड़कें संपर्क मार्गों की सड़कें बनवा कर लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की हैं। गांव में कराए गए कार्यों से उत्साहित लोगों ने स्वामी यतीश्वरानंद का फूलों की बारिश कर जगह-जगह स्वागत किया।

ग्रामीणों ने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद ने गांव में ऐतिहासिक कार्य कराए हैं जबकि इनसे पहले किसी भी विधायक ने गांव में आकर विकास कार्य नहीं कराए।
इस दौरान स्वामी ने ग्राम अम्बुवाला में पानी की टंकी, सड़कें आदि के नाम पर मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाएं कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

इस दौरान बहादरपुर जट गांव के कश्यप समाज के भारी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में ली।
जिसमें राजेश कश्यप के सहयोग से पिंटू कश्यप, अनिल कश्यप, राजेश कश्यप, प्रदीप कश्यप, नरेश कश्यप, विनोद कश्यप, संजय कश्यप, रवि कश्यप, सचिन कश्यप, जोगिंदर कश्यप, मुकेश कश्यप, पूर्ण कश्यप, अरविंद कश्यप, पाल सिंह कश्यप आदि ने सदस्यता ग्रहण की।
चुनाव प्रचार में धर्मेंद्र सिंह, शाहरुख सलमानी, आदेश, प्रमोद कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष विकास प्रधान, सोहनवीर, रीनू चौधरी, शेषराज सैनी, लक्ष्मीकांत सैनी, मो. यासीन, इकराम अली, अब्दुल रहमान, सेह रान अली, मोहर सिंह, सत्य कुमार, लोकेश कुमार, धूम सिंह, हाजी नोशा, आलोक यादव, राजेश दरोगा, शराफत फोजी आदि शामिल हुए।


ग्राम अंबुवाला में दिनेश चौहान, अर्जुन चौहान, लोकेश कुमार, धूम सिंह, मेनपाल, बृजेश कुमार, बृजेश धीमन,अनिल चौहान, राजकुमार चौधरी,डॉ धर्म सिंह, बलवंत कुमार, अंकित चौहान, पुखराज, संजय पहलवान आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!