चंपावत उपचुनाव मतगणना, मुख्यमंत्री धामी 37000 वोटों से आगे ,कांग्रेस प्रत्याशी को मिले मात्र इतने वोट,जानिए
चंपावत विधानसभा उपचुनाव में आज मतगणना चल रही है मतगणना में जो रुझान आ रहे हैं उसमें परिणाम एकतरफा दिखाई दे रहे हैं, पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस प्रत्याशी से नो वे राउंड में करीब 36000 वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को नवे राउंड तक निर्मला गहतोड़ी को पड़े1873 और नोटा 230 वोट मिले है,