महापुरुषों के योगदान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए युवाओं की 1000 सदस्यीय टीम बनाने का आह्वान…

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में युवा नेता ऋषभ वशिष्ठ और मोहित शर्मा के संयोजन और वरिष्ठ समाज सेवी व वरिष्ठ नेता सोम त्यागी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में देश व प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर बोलते हुए युवा नेता ऋषभ वशिष्ठ ने बताया कि केंद्र और राज्य की सरकारों में भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने वाले महापुरुषों के इतिहास को एक साजिश के तहत तोड़-मरोड़ कर देश की जनता के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है और ये उन्हीं संगठनों के लोग है, जिनका देश की आजादी में न तो कोई योगदान है और न उनके कोई महापुरुष और ऐसे संगठन के लोग देश में सांप्रदायिकता का जहर घोल रहे हैं, साथ ही देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने वर्तमान स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर, देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, श्रीमती इंदिरा गांधी आदि पर फ़िरकापरस्त ताकत के संरक्षण में तथ्यहीन आरोप लगाकर बदनाम करने के कुत्सित प्रयास कर रही हैं। समाज में एक दूसरे के प्रति नफरत पैदा की जा रही है। ऐसे समय में युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे ऐसी साम्प्रदायिक ताकतों को उनके अंदाज में जवाब देने का कार्य करें और इसके लिए एक संगठन की महती आवश्यकता है।
युवा नेता अखिल त्यागी ने ऋषभ वशिष्ठ और मोहित शर्मा के द्वारा दिए विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि समय की जरूरत है कि युवाओं का एक ऐसा संगठन बनाया जाए जो विपदा के समय एक दूसरे का साथ दे और इसके लिए उन्होंने युवा भारतीय क्रांति दल विचार मंच (युवाग्नि) संगठन का नाम सुझाया, जिसका बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने तालिया बजाकर समर्थन किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने कहा कि अब समय आ गया है देश में नफरत की राजनीति करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाए और अपने महापुरुषों महात्मा गांधी, बाबा साहब भीम राव अंबेडकर, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, इंदिरा गांधी के योगदान को समाज के सामने सभी माध्यमों से बताया जाए। इसके लिए हमें युवाओं की एक बड़ी टीम की आवश्यकता है, जो देश के प्रति महापुरुषों के योगदान को जन जन तक बताएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निस्वार्थ भाव से समाज और संगठन की सेवा करने वाले 1000 युवाओं की टीम खड़ी करनी है जिसका बाद में विस्तार किया जाए।
बैठक में पार्षद महावीर वशिष्ठ, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, विमल साटू, डॉ. सुशील शर्मा, युवा नेता ओम मलिक, नितिन यादव यदुवंशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी आदि ने भी अपने विचार रखे। बैठक में मोहित जमदग्नि, अनुज गुप्ता, शुभम जोशी, शुभम सुखीजा, आशीष गिरी, नेता करण राणा, रोहित नेगी, अमित शर्मा, चंदन पांडे, कपिल जौनसारी, आयुष, रवि ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!