भाजपा उत्तराखंड प्रदेश संगठन द्वारा जिला पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग हुआ आरंभ…
हरिद्वार। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश संगठन द्वारा जिला पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग हरिद्वार के सिडकुल स्थित होटल में आरंभ किया गया। जिसमें गढ़वाल क्षेत्र के सभी जिला पंचायत सदस्यों ने शिरकत करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
प्रदर्शनी का अवलोकन प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, वर्ग संयोजक सुरेश भट्ट, हरिद्वार जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, स्थानीय विधायक आदेश चौहान ने किया। वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया, तत्पश्चात सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
वर्ग संयोजक सुरेश भट्ट ने कहा कि देश-दुनिया की सबसे बड़ी केडर बेस पार्टी 03 से 303 तक सांसदों की यात्रा 11 सदस्यों से 17 करोड़ सदस्यों तक अनुशासन की बदौलत तय कर पाए हैं। यह सब सीखने की प्रवृत्ति हम सब कार्यकर्ताओं में होनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सब जब यहां से जाए तो कुछ सकारात्मक लेकर जाएं अच्छे अनुभव लेकर जाएं, हमें अपने जीवन में अनुशासन को विशेष महत्व देना है, हमारी प्राथमिकता आने वाले चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की दिशा में अपना योगदान देना है। हमें निरंतर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रदेश एवं केंद्र सरकार की लोक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन को अवगत कराना है। राजनीतिक क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के प्रति समाज की अपेक्षा पर खरा उतरना व संतुष्टि देने का प्रयास अपने अनुकूल व्यवहार के माध्यम से हमें करना चाहिए, अपेक्षा और संतुष्टि देने का प्रयास व्यवहार अनुकूल करें हम राजनीतिक कद को बढ़ाने में सहायक उपलब्धियां के लिए याद रखे जाए निरंतर इसी दिशा में काम करना है। आपकी पहचान बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में हो, पार्टी का हर चुनाव जीते उसके लिए प्रयास करें भाजपा के प्रति उत्साह जीत का जश्न हर पल मन में रहे। हमें मेरा बूथ और बूथ जीतने का प्रण लेना होगा।
प्रदेश के कैबिनेट एवं पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंचायती राज विकास कार्य निरंतर जारी हैं, उनका प्रचार-प्रसार करना हमारा नैतिक दायित्व है, हमारी सरकार द्वारा जिला पंचायत में शैक्षिक योग्यता निश्चित करने से कार्य करने की क्षमता बढ़ रही है, हमारी सरकार के द्वारा निर्णय लिया गया है कि दो बच्चों से अधिक होने पर पंचायत चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। सरकार के द्वारा प्रदेश भर में 1200 पंचायत भवनों का निर्माण, सीएससी सेंटर एवं 1000 से अधिक पंचायत भवनों को कंप्यूटरीकृत किया गया है, अमृत काल के महोत्सव में अमृत सरोवर अमृत वाटिका निर्माण कर वीरों का वंदन किया जा रहा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना के केंद्र में वंचित वर्ग है और उसी को ध्यान में रखते हुए हम शहरों से गांव की ओर विकास को ले जाने के लिए तमाम नीतियों पर क्रियान्वयन कर रहे हैं उनमें चाहे अवस्थापना, कॉपरेटिव बैंक या ऑप्टिकल फाइबर गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य हो हमारी डबल इंजन सरकार के द्वारा निरंतर इस दिशा में आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है, जबकि लंबे समय तक पूर्व की कांग्रेस की सरकार समाज को बांटने और विकास को अवरुद्ध करने का काम करती रही उनकी विकास के प्रति उदासीनता किसी से छुपी नहीं है। हमारे गांव के साथ सौतेलेपन का व्यवहार कांग्रेस द्वारा किया गया है। उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों का आवाहन करते हुए कहा कि गांव को अपना घर समझे और गांव के अपेक्षित विकास में अपना समुचित योगदान देकर जन आकांक्षाओं पर खरा उतरे। केंद्र में राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अपने क्षेत्र के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के परिवार तक पहुंचाएं।
सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार का फर्क आज साफ-साफ दिखाई दे रहा है, 2014 से पहले जहां भ्रष्टाचार का बोलबाला था आज हर और विकास ही विकास की चर्चा होती है। उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री मोदी का विशेष लगाव रहा है इसी के चलते सीमांत क्षेत्रों तक 4-जी सेवाएं ले जाने की बात हो, चाहे किस की आय दुगनी करने की बात हो, चाहे वंचित वर्ग का जीवन स्तर ऊंचा करने की दिशा में केंद्र एवं राज्य सरकार अपनी भूमिका बहुत सार्थक रूप से निभा रही है, इन सभी विषयों को लेकर प्रदेश एवं केंद्र की सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। हम सभी को अपनी सरकार के कामों को जन-जन तक ले जाने का कार्य करना है।
इस अवसर पर वर्ग सहसंयोजक कुंदन परिहार, महेश भट्ट, श्रीपाल राणा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा, आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, लव शर्मा, नकली राम सैनी, आभा शर्मा, रश्मि चौहान, अनामिका शर्मा, सचिन शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार, संजय सिंह, विक्रम भुल्लर आदि उपस्थित रहे।