आगामी नगर पालिका चुनाव में शिवालिक नगर निगम पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ ने जिलाध्यक्ष को दिया आवेदन…
हरिद्वार। आगामी नगर पालिका चुनाव में शिवालिक नगर निगम पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के विभिन्न पदों पर रहने वाले भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ ने भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष संदीप गोयल को अपना आवेदन दिया। बुधवार को अतुल वशिष्ठ ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल को अपना आवेदन सौपते हुए कहा कि मैं और मेरा पूरा परिवार भारतीय जनता पार्टी के परिवार के रूप में पार्टी की रीति नीति में विश्वास रखते हुए निरंतर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक़्शे कदम पर चलते हुए समाज को एक नई दिशा देने का काम करूँगा। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर पार्टी संगठन ने अवसर प्रदान किया तो शिवालिक नगर पालिका चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र को प्रदेश का प्रथम नगर पालिका बनाने का भरसक प्रयास करूँगा ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री मोर्चा पवनदीप, मंडल उपाध्यक्ष शिवालिक नगर अशोक चौहान, मंडल मंत्री दीपक नेगी, अमरदीप रोबिन, मनीष कुमार, मनु रावत, रेनू शर्मा, सरिता नेगी, रवि चौधरी, उमेश पाठक, अनिल शर्मा, अनुज शर्मा, राधेश्याम पाल, शिवनरेश शर्मा, रोहित पाल, अमरीश शर्मा, सुमित कुमार, रविन्द्र कुमार सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।