भाजपा विकास कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध -सुरेश राठौर।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रविदासाचार्य और ज्वालापुर भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर ने कहा कि भाजपा विकास कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है। पिछले पांच वर्ष में उन्होंने विधानसभा ज्वालापुर में विभिन विकास कार्य किए है। बुधवार को सुरेश राठौर घार्ड क्षेत्र के हद्दीपुर, बेलकी मसाई, इनायतपुर भाई द्वारा काले वाला सहित कई गांव में डोर-टू-डोर वोट मांगे।
रविदासाचार्य ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के संस्थापक लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज को बांटने का काम कर रहा है। युवाओं का भविष्य भी दांव पर लगा रहा है।
इस दौरान जनता ने विधायक सुरेश राठौर को आश्वासन दिया कि उन्हें पहले की तरह भारी मतों से चुनकर विधानसभा में भेजेंगे।
इस दौरान सिरमौर बिट्टू, पवन राठौर, राव मोहसिन, सुमित सम्राट, राव समीर, अधिवक्ता अशोक कुमार, मोदीमल तेगवाल, पंकज गोयल, रविंद्र सैनी प्रधान, इलंमचन्द प्रधान, जोगिंदर, मुकेश, किशोर पाल, रामफल, रंजन पाल, सुनील पाल, विवेक सनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।