भाजपा ने हमेशा विकास किया है -मदन कौशिक।
हरिद्वार। विधायक मदन कौशिक ने वार्ड -02 भूपतवाला में मेयर प्रत्याशी किरण जैसल एवं वार्ड प्रत्याशी सुनीता शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए भारी मतों से जिताने की अपील की। मदन कौशिक ने विकास कार्य गिनाते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा विकास किया है। रिंग रोड़, भूमिगत गैस व बिजली लाईन, इंडोर स्टेडियम, भूपतवाला में सरकारी अस्पताल, राजकीय डिग्री कालेज, एलीवेटेड रोड़, फ्लाई ओवर का निर्माण कराया। जिससे जनता को सुविधा मिली। मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने कहा कि नगर और वार्ड के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। किरण जैसल ने कहा कि 23 जनवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान कर विकास की गति को तेज करने में योगदान दें। पार्षद प्रत्याशी सुनीता शर्मा ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता के बीच रहकर क्षेत्र के विकास में योगदान दिया है। आगे भी क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं के समाधान के लिए समर्पित रहेंगी। विदित शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है। जनता सुनीता शर्मा के पांच साल के विकास कार्यो पर मोहर लगाकर कांग्रेस को जवाब देगी। डा.विशाल गर्ग, सुनील सेठी, तरूण नैय्यर आदि ने भी जनसभा में विचार रखे। इस अवसर पर कमल सैनी, स्वामी देवीदत्त, इशांत भाटिया, सोनू गुप्ता, आशा दत्ता, सौरव गुप्ता, कालीचरण, संजीला शर्मा, गोकुल डबराल, हरिमोहन भारद्वाज, रामकिशोर दास, चंद्रकांता भाटिया, हन्नी अग्रवाल, मोहित, चंद्रकांत पंडित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।