कनखल वार्ड -28 राजघाट से भाजपा प्रत्याशी मुकुल पाराशर ने डोर-टू-डोर तेज किया चुनाव प्रचार अभियान…
हरिद्वार। कनखल वार्ड -28 राजघाट से भाजपा प्रत्याशी मुकुल पाराशर ने शनिवार को डोर-टू-डोर अभियान चलाते राजघाट, कलसी हाऊस और मौहल्ला म्याना में चुनाव प्रचार करते हुए वार्ड वासियों से वोट की अपील की, कनखल वार्ड -28 राजघाट के निवासी मुकुल पाराशर को अपना समर्थन लगातार दे रहे हैं। मुकुल पाराशर की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। मुकुल पाराशर ने कहा कि भाजपा ही विकास की पक्षधर है, वार्ड -28 के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना ही मेरी प्राथमिकता है, बिजली-पानी सड़क के विकास में हर संभव मदद करूंगा।
उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों की सुविधाओं को देखते हुए वार्ड में राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि के कामों को भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की योजनाओं का लाभ भी वार्ड वासियों को दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
प्रचार में जितेंद्र शास्त्री, किशन कुमार, दिनेश पाराशर, मोहित, अविनाश शास्त्री, अनिमेष, शिवम् शास्त्री, प्रशांत शर्मा, वंशराज, रामकुमार, सुमित, उत्कर्ष शर्मा, केशव शिवपुरी आदि मौजूद रहे।