अरविंद केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को दी तीसरी गारंटी। हिंदू ,मुस्लिम और सिखों के इन प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा योजना, जानिए

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। उत्तराखंड के बुजुर्गों के लिए भी श्रवण कुमार बनेंगे अरविंद केजरीवाल हरिद्वार आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली राज्य की तर्ज पर अगर उत्तराखंड में उनकी सरकार बनती है तो वह उत्तराखंड के बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा उनकी सरकार कराएगी । हिंदू धर्म के अनुयायियों को अयोध्या ले जाकर रामलला के दर्शन कराए जाएंगे जबकि मुस्लिम अनुयायियों को अजमेर शरीफ तथा सिख धर्म के अनुयायियों को श्री करतारपुर कॉरिडोर की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी । उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना चल रही है ऐसी ही व्यवस्था यहां भी करने की योजना है। उत्तराखंड में पार्टी की सफलता के प्रति बेहद उत्साहित नजर आ रहे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां का समग्र विकास उनकी पार्टी की सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि देश में केवल उन्हीं की पार्टी है जो आम आदमी के हितों की बात करती है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे का स्टिंग अपने पास होने की बात करते हैं अगर ऐसा है तो सरकार बनने पर दूसरे के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते। उन्होंने कहा कि धर्म नगरी में वह केवल सकारात्मक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आए हैं इसलिए किसी की आलोचना नहीं करेंगे उन्होंने आम जनता से अपील की कि आप मुझे वोट दो मैं आपका लोक परलोक दोनों सुधार दूंगा। इसके बारे में उन्होंने बताया कि बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए रोजगार के बेहतर प्रबंध तथा बुजुर्ग होने पर तीर्थ यात्रा की मुफ्त व्यवस्था उनकी सरकार करेगी। केंद्र सरकार के आयुष्मान कार्ड योजना को बड़ा स्कैंडल बताते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है । दिल्ली सरकार ने इससे बेहतर योजना लागू की है वहां किसी भी तरह का इलाज कराए जाने पर सारा खर्चा दिल्ली की सरकार उठाती है। प्रेस वार्ता में उत्तराखंड के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए गए रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालको से भी वार्ता की तथा हरिद्वार में रानीपुर मोड़ से लेकर ज्वालापुर तक रोड शो निकाला इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा हरिद्वार ग्रामीण के प्रभारी नरेश शर्मा हेमा भंडारी रानीपुर के प्रभारी प्रशांत राय सहित अन्य नेता भी शामिल रहे।

अरविंद केजरीवाल के हरिद्वार दौरे के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कुछ बड़े चेहरों के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की उम्मीदें लगाई जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इस दृष्टि से अरविंद केजरीवाल गंगा नगरी से खाली हाथ लौटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!