अनुपमा रावत ने धनपुरा में मांगे वोट, बीजेपी विधायक स्वामी यतीश्वरानंद पर लगाया क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी अनुपमा रावत ने गुरुवार को गांव धनपुरा में घर-घर जा कर लोगों से अपने लिए वोट करने की अपील की एवं पीछे 10 वर्षों से वर्तमान विधायक ने क्षेत्र की जो उपेक्षा की है उसको विधायक बनते ही दूर करने का वादा किया। स्थानीय लोगों ने अनुपमा रावत को बताया कि स्वर्गीय अम्बरीष कुमार द्वारा विधायक रहते हुए एक सड़क बनवाई थी जो आज भी सही है जबकि दो दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है। वहीं वर्तमान विधायक द्वारा जो सड़कें बनवाई जाती है वह एक-दो साल भी बा मुश्किल चल पाती हैं। यह भ्रष्टाचार का खुला उदाहरण है। क्षेत्र के लोगों ने अबकी बार बदलाव का मन बना लिया है।
इस अवसर पर इरशाद अली, सुशील कुमार, ओमपाल, प्रदीप कुमार, श्याम सिंह, प्रमोद कुमार, संदीप, साजिद, अजय कुमार, इरशाद, जिंदा हसन, नवीन कुमार, रमेश, अमजद अली आदि मौजूद रहे।