महिला को सांप के केंचुली दिलाने के नाम पर सोने के जेवरात लूटने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने 21 नवंबर को हुई महिला के साथ लूट की घटना का खुलासा करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त सुशील नाथ निवासी सपेरा बस्ती देहरादून, शाहरुख निवासी चंडी घाट सपेरा बस्ती और जमी नाथ निवासी घोसीपुरा सपेरा बस्ती पथरी ने महिला को सांप की केचुली दिलाने के नाम पर जंगल ले जाकर सोने के 02 जोड़ी कंगन और अंगूठी लूट लिये थे और महिला के सिर में पत्थर मारकर घायल कर दिया था। आज पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए लूटे गए 03 कंगन पीली धातु और एक अंगूठी पीली धातु के साथ तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल 21 नवंबर को कृष्ण कन्हैया रंगा निवासी पुरुषोत्तम विहार ने थाना कनखल में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी मां चंदा देवी किसी काम से जगजीतपुर गई हुई थी। उसकी मां को मातृ सदन आश्रम के पुल के पास कुछ अज्ञात लोग जंगल में सांप की केचुली दिलाने के नाम पर ले गए थे और जंगल में उनकी मां के सिर में पत्थर मारकर उनसे सोने के कंगन और अंगूठी लूट ले गए थे । मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले साथ ही अपना मुखबिर तंत्र एक्टिवेट किया, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को मातृ सदन आश्रम के पास गंगा पुल के पास से गिरफ्तार से लिया है। अभियुक्तों के पास से लूटे गए सामान को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम
दीपक कठैत, थानाध्यक्ष, कनखल
खेमेंद्र गंगवार प्रभारी चौकी जगजीतपुर
उप निरीक्षक देवेंद्र चौहान कांस्टेबल पप्पू कश्यप, विक्तेश्वर, हरेंद्र, भरत, बलवंत
महिला कांस्टेबल, पूनम
एसओजी टीम
उप निरीक्षक रंजीत तोमर कांस्टेबल वसीम