जगजीतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज खेमेन्द्र गंगवार का बैंक कर्मचारियों ने बुके देकर किया सम्मान, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुवार को हरिद्वार के कनखल क्षेत्र की जगजीतपुर पुलिस चौकी पहुंचकर बैंक कर्मियों ने चौकी इंचार्ज खेमेन्द्र गंगवार का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत और सम्मान किया। बैंक कर्मियों ने चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद करने पर चौकी इंचार्ज को धन्यवाद दिया।
बता दें कि रानीपुर मोड़ से बैंक कर्मचारी प्रदीप राठी की 17 दिसंबर को स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। बुधवार को कनखल पुलिस ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया था। बरामद हुई चार चोरी की मोटरसाइकिल में एक मोटरसाइकिल बैंक कर्मचारी की निकली, अपनी चोरी हुई मोटरसाइकिल को पाकर बैंक कर्मचारी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने आज अपने साथियों के साथ जगजीतपुर पुलिस चौकी पहुंचकर चौकी इंचार्ज के खेमेन्द्र गंगवार को पुष्पगुच्छ देकर उनका धन्यवाद किया।