सुशील पहलवान को लेकर हरिद्वार पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम,जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार।( सूत्र)सागर धनखड़ पहलवान हत्याकांड के आरोपी सुशील पहलवान को लेकर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम हरिद्वार पहुंच गई है, अभी तक पुलिस को सुशील पहलवान का मोबाइल नहीं मिला है, जिसकी खोजबीन में क्राइम ब्रांच की टीम सुशील पहलवान को लेकर हरिद्वार पहुंची है। बता दें कि सागर की हत्या के बाद फरारी के दौरान सुशील पहलवान हरिद्वार में आश्रम में रुके थे, जिसके बाद वहां पर सबूत इकट्ठा करने के लिए आज क्राइम ब्रांच की टीम सुबह सुशील पहलवान को लेकर हरिद्वार के रवाना हो गई थी ।पुलिस सुशील पहलवान से पूछताछ कर उसके मोबाइल को बरामद करने के लिए आश्रमों में खोजबीन कर रही है,
हालाकी हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली पुलिस की टीम के पहुंचने की पुष्टि अभी नहीं की है।