साइबर सैल ने 02 मामलों में साइबर ठगी का शिकार हए पीड़ितजनों के खाते में धनराशि वापस करवाकर उनके चेहरे पर लौटाई मुस्कान…

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

साईबर क्राईम सैल द्वारा निम्न प्रकरणों में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक साईबर क्राईम सैल पृथ्वी सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही एवं अथक प्रयास करते हुए सम्बन्धित बैंक/गेटवे से सम्पर्क कर कुल 1,00,598/-रु. की धनराशि शिकायतकर्ताओं के बैंक खाते में वापस करवायी गयी।

01- 30 अगस्त को एक महिला शिकायतकर्ता सुश्री नवदीप कौर पुत्री श्रीमती रमनदीप कौर निवासी, हरिद्वार द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर सैल हरिद्वार में दिया गया कि उनके साथ चेन्नई से श्रीलंका टूर पर क्रूज से जाने हेतु ऑनलाईन टिकट बुकिंग करवाने के नाम पर रु. 50,000/- की ऑनलाईन ठगी हुई है।

उक्त प्रकरण की जाँच के क्रम में साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही एवं अथक प्रयास करते हुए सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर उक्त धनराशि 50000/रु. को शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस करवाया गया।

02- ऐसे ही एक अन्य मामले में बुधवार 11 अक्तूबर को शिकायतकर्ता अजय कुमार निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल, हरिद्वार का शिकायती प्रार्थना पत्र साईबर सैल हरिद्वार में दिया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा कस्टमर केयर अधिकारी बनकर धोखाधड़ी कर ओटीपी प्राप्त कर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धनराशि-50598/-रु. को निकाला गया है। साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित गेटवे से सम्पर्क कर उक्त सम्पूर्ण धनराशि-50598/-रु. को शिकायतकर्ता के बैंक खाते में वापस करवाया गया।

धोखाधड़ी की रकम वापस मिलने पर पीड़ितजनों द्वारा साइबर सेल की सराहना करते हुए बताया गया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उसका पैसा वापस मिलेगा, परन्तु साइबर सेल टीम द्वारा त्वरित और समयबद्ध कार्यवाही कर हमें न्याय दिलाया गया। जिस पर पीड़ितजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

अपील…
01- किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
02- किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
03- अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
04- अन्जान QR कोड स्कैन ना करें।
05- कभी भी किसी व्यक्ति के द्वारा भेजी गई पे-रिक्वैस्ट को स्वीकार न करें।
06- यूपीआई पिन का प्रयोग केवल धनराशि की कटौती हेतु ही करें अन्यथा नहीं।
07- जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।
08- यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं राष्ट्रीय साइबर क्राईम टोल फ्री नम्बर -1930, पर सूचना दें।

पुलिस टीम…
01- प्रभारी निरीक्षक पृथ्वी सिंह।
02- उप निरीक्षक समीप पाण्डेय।
03- हे.का. शक्ति सिंह गुसांई।
04- हे.का. अरुण कुमार।
05- हे.का. योगेश कैन्थौला।
06- म.का. रेणू कल्याण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!