ट्रैफिक पुलिस की सराहनीय पहल, कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस आगे आई है, आज ट्रैफिक सी ओ संजय बिश्नोई द्वारा सिडकुल एसोसिएशन एवं कंज प्रोडक्ट्स प्रा लिमिटेड के सहयोग से सिडकुल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत लोगों को निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर वितरण किए गए,
कार्यक्रम में स्वामी राजेंद्रानंद महाराज , परमाध्यक्ष विश्नोई आश्रम, भीमगोडा, एसपी ट्रैफिक एंड क्राइम, एसपी सिटी, एएसपी हरिद्वार, अरुण सारस्वत, अध्यक्ष सिडकुल एसोसिएशन, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शामिल होकर लोगों को मास्क ,सैनिटाइजर बांटकर कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया,
कार्यक्रम के संयोजक संजय बिश्नोई सीओ ट्रैफिक ने सभी अधिकारियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया, विशेष रुप से उन्होंने थाना सिडकुल एसओ एवं अरुण सारस्वत, अध्यक्ष सिडकुल एसोसिएशन का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके सहयोग के बिना कार्यक्रम संभव नहीं था, इन सबके सहयोग से आज ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक कर निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर वितरण किए हैं।