₹20 लाख कीमत की प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी करते 02 आरोपी गिरफ्तार…
हरिद्वार / गंगनहर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा-निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।
इसी क्रम में गंगनहर पुलिस द्वारा माधवपुर अंडरपास से 02 अभियुक्तों को कार से नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए भारी मात्रा में लगभग 82,400 ट्रामडोल टैबलेट के साथ दबोचा गया जिनकी बाजार में कीमत लगभग ₹20 लाख आंकी गई साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार भी जब्त की गई।
नाम पता अभि.गण…
1- मोहित पुत्र जसवीर सिह, निवासी ग्राम रामपुर निजामपुर थाना देवबन्द।
2- इन्द्रेश पुत्र लहरी सिह, निवासी ग्राम टिकौला कला थाना मंगलौर हरिद्वार।
बरामदगी का विवरण…
1- अभि. मोहित से बरामद- 57,500 ट्रामाडोल टेबलेट।
2- अभि. इन्द्रेश से बरामद- 24,900 ट्रामाडोल टेबलेट।
3- एक स्विफ्ट कार।
पुलिस टीम का विवरण…
1- बी.एल. भारती (SHO) गंगनहर
2- व.उ.नि. प्रदीप तोमर।
3- उ.नि. सुभाष चन्द्र।
4- हे.का. रघुवीर सिंह।
5- हे.का. अमित शर्मा।
6- का. दीपक चौधरी।