युव जन समाज उत्तराखण्ड ने अंबेडकर जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया…
देहरादून। रविवार को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज (रजि.) उत्तराखण्ड के तत्वधान में वाल्मीकि मंदिर सभागार किताब घर मसूरी उत्तराखण्ड में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का 134वां जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जयंती को संकल्प दिवस आयोजित कर विचार गोष्ठी कर मनाया गया और बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर प्रदेश अध्यक्ष पूर्व पार्षद विकास चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में बाबा साहब के जयंती पर कोटि कोटि नमन किया।
प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने संकल्प दिवस को संबोधित करते हुए बाबा साहब के संकल्प पर चलने के लिए सभी से आग्रह किया और अपने विचार में सभी को शिक्षित बनने के लिए और संगठित रहने के लिए तथा संघर्ष करने के लिए प्रेरणा दी।
युवजन समाज के सभी पदाधिकारियों ने विकास चौहान का धन्यवाद किया, जिन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया और सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर जोड़ रखा है, सबको साथ लेकर चलते हैं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पटेल ने शिरकत की और सभी को बाबा साहब के उपदेशों पर चलने को कहा, सभी कार्यकर्ताओं ने सुरेश पटेल धन्यवाद किया। प्रदेश महासचिव, मसूरी प्रभारी माधुरी टमटा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश लाल टमटा, शहर अध्यक्ष भरत लाल, शहर महामंत्री रामपाल भारती, रवि कैंटोनमेंट ऑफिस, सुरेंद्र हवलदार, राजेंद्र गाड़ी खाने से रवि कुमार, सचिन गुहार मीडिया प्रभारी, जलेश कुरैशी, नफीस कुरेशी, अंकित, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पूजा ढींगरा, सुनीता, फूलवती, प्रमिला, कुसुम, अजय संगठन मंत्री, विनय कुमार, रुड़की प्रभारी अनुज, रामगढ़ की निरंजन लाल, वाल्मीकि समाज के प्रधान उपस्थित रहे सभी का युवजन समाज संगठन की ओर से धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कई नई नियुक्तियां भी की गई। अनुज रामगढ़ के जिला संयोजक, युवा प्रकोष्ठ जौनपुर अंकित, महासचिव युवा प्रकोष्ठ बरास खंडा, विनय को जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ टिहरी गढ़वाल, सचिन गुहार को मीडिया प्रभारी बनाया गया।