बैरागी कैंप के एल पॉइंट पर वीडियो बनाने वाले युवक ने बदसलूकी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई की मांग, रखा पक्ष, देखें वीडियो
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। बैरागी कैंप के एल पॉइंट पर लड़के लड़कियों की कल युवक द्वारा वीडियो बनाएं जाने पर कुछ लोगों द्वारा हंगामा करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो बनाने वाले युवक ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि वह वतन केसरी अखबार का पत्रकार है कल उसे एल पॉइंट पर लगातार लड़की लड़कियों द्वारा अश्लील हरकतें करने की सूचना मिली थी, जिसको वह कवरेज करने के लिए एल पॉइंट पर गया था और वहां पर कुछ लड़के लड़कियों अश्लील हरकतें कर रहे थे, उनके द्वारा उन लड़के लड़कियों को यह ही समझाया जा रहा था कि यह एक फैमिली पॉइंट है और यहां पर बड़ी संख्या में परिवार घूमने आते हैं, इसी बीच कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया और उल्टा मेरी ही वीडियो बनाकर वायरल कर दी, वीडियो में युवक उन लोगों को यही समझाता हुआ दिखाई दे रहा है की यह एक फैमिली पॉइंट है और सभी की ही मां बहन यहां पर आती हैं लेकिन वहां मौजूद भीड़ उसकी बात सुनने की वजह उसके साथ और उसके साथ आई महिला पत्रकार के साथ भी बदसलूकी करने लगे जिस पर उसने एसपी सिटी और थाना कनखल को सूचना देकर उक्त लड़कों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।