शिवरात्रि के शाही स्नान पर दिखा अद्भुत नजारा एक बाबा दिखे योग और नित्य क्रिया करते हुए lदेखिए वीडियो
Haridwar/Tushar Gupta
कल महाकुंभ 2021 शिवरात्रि का शाही स्नान हुआ था जिसमे सात सन्यासी अखाड़ों द्वारा ब्रह्म कुंड हर की पौड़ी हरिद्वार में डुबकी लगाई गई जिसमे महाकुंभ के अजब नजारे देखने को मिले उसी में एक साधु द्वारा संगीत पर योग और नित्य क्रिया करते पाए गए। साधु ने अपने योग के बल से लोगो और मीडिया के आकर्षण का केंद्र बन गए