जागो सरकार, हरिद्वार में चल रहा है उधेड़ बुन का खेल, एक विभाग ने बनाई सड़क दूसरे ने खोदी, ऐसे तो हो गया कुंभ,
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। सिंहद्वार- लक्सर स्टेट हाईवे पर काफी जद्दोजहद के बाद कनखल के कृष्णानगर में सड़क बने अभी 2 दिन भी नही हुए कि जल संस्थान ने एक बार फिर सड़क के बीचोबीच खुदाई शुरू कर दी। जलसंस्थान के कर्मचारी और मजदूर 2 दिन पहले बनी सड़क को खोदने लगे है जिससे स्थानीय व्यापारियों का पारा चरम पर पहुंच गया… पूछने पर खुदाई मे लगे मजदूर खुद को जल संस्थान का बता रहे हैं… और कह रहे हैं कि सड़क बनाने वालों ने मैनहोल के ढक्कन ढक दिए…
विभागों के आपसी सामंजस्य की कमी के चलते ऐसा हो रहा है । विभागों में आपसी तालमेल न होने का खामियाजा स्थानीय जनता को उठाना पड़ रहा है एक महीने बाद हरिद्वार में कुंभ मेला होने जा रहा है अगर विभागों की कार्यशैली इस तरह से ही बनी रही तो आखिर कैसे कुंभ मेला संपन्न होगा , सवाल यह उठता है कि इन विभागों के खिलाफ कार्यवाही कौन करेगा जिलाधिकारी चुप है, मेला अधिकारी चुप हैं और सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तो मानो आंखें बंद कर ली है , जिसको लेकर व्यापारियों में रोष है और इसको लेकर आंदोलन भी हो सकता है, जागो सरकार।