कुम्भ मेले में मेला पुलिस का सहयोग करेंगे पतंजलि योगपीठ, शांतिकुंज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारत स्काउट गाइड, भारत सेवाश्रम संघ सहित कई सामाजिक संस्थाओं के स्वयंसेवक, जानिए
Haridwa /Tushar Gupta
हरिद्वार। कुंभ नगरी हरिद्वार में धर्म और आस्था का सबसे बड़ा महापर्व कुम्भ मेला चल रहा है, मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुचेंगे, कोरोना के साए में हो रहे इस मेले को सुरक्षित संपन्न कराना मेला पुलिस की प्राथमिकता और बड़ी चुनौती है, जिसको लेकर मेल आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में पुलिस ने व्यापक स्तर पर इंतजाम किए हैं,
मेले के दौरान भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन में मेला पुलिस का सहयोग पतंजलि योगपीठ ,देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज, भारत स्काउट गाइड, भारत सेवा आश्रम संघ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित कई सामाजिक संगठन के स्वयं सेवक भी करेंगे, दरअसल मेले के आईजी संजय गुंज्याल द्वारा पतंजलि योगपीठ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज, भारत स्काउट गाइड, भारत सेवाश्रम संघ सहित कई सामाजिक संस्थाओं को पत्र लिखकर मेले को सुरक्षित और सकुशल संपन्न कराने में मदद किए जाने की अपेक्षा की गई थी, जिसको स्वीकार करते हुए अधिकतर समाजिक संस्थाओं ने अपने स्वयंसेवकों को मेले के दौरान उपलब्ध कराने का आश्वासन मेला पुलिस को दिया है, जिसके बाद अब मुख्य पर्व पर यातायात प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण में इन संस्थाओं के स्वयंसेवक पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मेले को सकुशल संपन्न कराने में मदद करेंगे,
मेला आईजी संजय गुंज्याल ने इन संस्थाओं द्वारा स्वयं सेवकों को मेले के दौरान दिए जाने पर संस्थाओं को धन्यवाद दिया है।