हरिद्वार में यात्री और व्यापारियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी, देखें वीडियो…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर व्यापारी और यात्रियों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के हाथी पुल के पास का बताया जा रहा है, हालांकि अभी पुलिस में किसी पक्ष ने भी इसकी शिकायत नहीं की है, बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर यात्री और व्यापारी के बीच कहासुनी हो गई, देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट और लाठी-डंडे जमकर चले, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।