राष्ट्रीय परशुराम परिषद की उत्तराखंड कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न, लव जिहाद के खिलाफ आंदोलन सहित कई प्रस्ताव पारित, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में भूपतवाला स्थित श्री निजात्म प्रेम सेवाश्रम में आज राष्ट्रीय परशुराम परिषद कि उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों संभाग, परशुराम स्वाभिमान सेना, परशुराम शक्ति वाहिनी सहित 13 जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यकारिणी में दो सत्र आयोजित किए गए, दोनों सत्रों में चर्चा के बाद प्रस्ताव पास किये गए। परिषद द्वारा बैठक में 01 साल के कार्यक्रम निर्धारित किए गए साथ ही लव जिहाद के खिलाफ साल भर आंदोलन चलाए जाने का भी प्रस्ताव कार्यकारिणी में पास किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय परशुराम परिषद उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त ने कहा कि आज हरिद्वार में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की गई है, बैठक में साल भर के कार्यक्रम तय किए गए हैं। मुख्य रूप से बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिए जाने की सरकार से मांग की गई है। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार से पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक तेलंगाना, राजस्थान सरकारों की तर्ज पर ब्राह्मण विकास आयोग का गठन करने की मांग की गई है। बैठक में लव जिहाद के विरुद्ध 01 साल तक आंदोलन चलाए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार से मंदिरों के पुजारियों को वेतन दिए जाने की मांग भी की गई है।
वहीं परशुराम स्वाभिमान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा ने कहा की 04 और 05 सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसके बाद 15 दिन में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होना तय किया गया था। राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव पारित किए गए थे। उसमें देश की वर्तमान स्थिति में ब्राह्मण समाज की क्या स्थिति है और ब्राह्मण समाज का क्या योगदान हो सकता है, चर्चा हुई थी, इसी के बाद आज उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें दोनों संभागों के साथ 13 जिलों के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए हैं। बैठक में यूपीएससी में इस्लामिक स्टडी जैसे विषय को तुरंत हटाने की मांग की गई है, वहीं लव जिहाद जैसे विषय पर परिषद द्वारा आंदोलन करने का एजेंडा भी पास किया गया है ।
बैठक में राष्ट्रीय परशुराम परिषद उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त, भारत भूषण राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय परशुराम परिषद, डॉ. महेश शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम स्वाभिमान सेना, मुनेन्द्र शर्मा राष्ट्रीय सचिव परशुराम स्वाभिमान सेना, काशी शर्मा दिल्ली प्रदेश प्रभारी स्वाभिमान सेना और श्री निज़ात्म प्रेम सेवा आश्रम के आचार्य पुष्पेंद्र पुरी सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।