हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानी साहित्यकार आचार्य किशोरी दास वाजपेई को दी गई श्रद्धांजलि…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। रविवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर कनखल झंडा चौक बाजार स्थित स्वतंत्रता सेनानी एवं हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार आचार्य किशोरी दास बाजपेई की प्रतिमा के समक्ष हर घर तिरंगा कार्यक्रम का कनखल विकास समिति के तत्वावधान में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने स्वतंत्रता सेनानी एवं हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार हिंदी पाणिनि आचार्य किशोरी दास वाजपेई जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि किशोरी दास वाजपेई जी का हिंदी साहित्य जगत में विशेष योगदान तो है ही साथ ही उनका आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

उन्होंने कहा कि कनखल क्रांतिकारियों की जन्मभूमि है 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के समय कनखल के लोगों ने सरकारी डाकघर जलाकर अंग्रेजों की हुकूमत के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया था। उन्होंने कहा कि कनखल स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के शीर्ष राजनेता इमानदारी के प्रतीक पंडित हीरा वल्लभ त्रिपाठी जी, वैद्य रामचंद्र शर्मा जी, वैद्य विष्णु दत्त शर्मा जी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी हरिदत्त बहुगुणा जी, नत्थू राम रस्तोगी जी, लक्षी राम लोधी जी सहित ऐसे क्रांतिकारियों की नगरी है जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।
उन्होंने कहा कि वे क्रांतिकारियों की नगरी कनखल को शत-शत नमन करते हैं।

आचार्य किशोरी दास वाजपेई जी की स्मृति में बने चौक पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा कर पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने तिरंगा यात्रा की शुरुआत की, तिरंगा यात्रा कनखल के प्रमुख बाजारों से होती हुई होली मोहल्ला चौक में समाप्त हुई।
इस तिरंगा यात्रा में भाग लेते हुए श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा के मुकामी महंत अमनदीप सिंह ने कहा कि कनखल का स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान है पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने श्री महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा में जाकर अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी महाराज को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया।


इस अवसर पर श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल के शिक्षकों को घर-घर तिरंगा अभियान के तहत पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने बड़ी संख्या में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्रदान किया हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण और नगर निगम हरिद्वार की ओर से आचार्य किशोरी दास बाजपेई को स्वतंत्र दिवस के अवसर पर बिजली की रोशनी गमले लगाकर सजाया गया था ,कनखल विकास समिति ने वाजपेई चौक में दर्जनों तिरंगे झंडे बांध को भव्य रूप प्रदान किया और अवसर पर विधायक संजय गुप्ता ने पूर्व छात्रों को वर्दी भी प्रदान की।

झंडा यात्रा में कनखल व्यापार मंडल के प्रमुख नेता भगवत शरण अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार संजय आर्य ,सचिन शर्मा, हिमांशु राजपूत, प्रह्लाद कुमार ,विशाल कुमार, पिंकी मनीष चौहान, आशीष पवार ,सुशील कुमार शर्मा, राधा कृष्ण आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!