व्यापारियों ने जताया पाॅड कार रूट को लेकर विरोध…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल ने सरकार से पाॅड कार परियोजना के प्रस्तावित रूट को बदलने की मांग की है। महानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि अखाड़ों, व्यापारियों, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों व आम जनता की राय लिए बिना ही निर्धारित कर दिए गए अति व्यस्त मार्ग पर पाॅड कार का संचालन होने से जाम के साथ भीड़ को नियंत्रित करना भी मुश्किल होगा। प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि व्यापारियों का विरोध परियोजना को लेकर नहीं। सिर्फ रूट को लेकर है। पाॅड कार संचालन के लिए जो रूट निर्धारित किया गया है उससे व्यापार को तो नुकसान होगा ही साथ ही अति व्यवस्तम मार्ग पर पाॅड का संचालन होने से कांवड़ मेला, कुंभ मेला व अन्य स्नान पर्वो के दौरान भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। सुनील सेठी ने कहा कि सरकार यदि वीकेंड पर उमड़ने वाली भारी भीड़ और लगने वाले भारी जाम को लेकर जिला प्रशासन से रिपोर्ट ले तो, उससे ही पता चल जाएगा कि पाॅड कार परियोजना का निर्धारित किए गए रूट पर चल पाना कितना मुश्किल है। इसलिए हरिद्वार की जनता, व्यापारियों, अखाड़ों, गंगा सभा आदि से सीधा संवाद कर परियोजना की नई डीपीआर तैयार की जाए और बिना किसी की राय लिए निर्धारित किए गए रूट को बदलकर गंगा किनारे किया जाए। प्रेसवार्ता में महामंत्री नाथीराम सैनी, जिला उपाध्यक्ष तरुण यादव, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, हर्ष वर्मा, सोनू चैधरी, गौरव गौतम, एसएन तिवारी, भूदेव शर्मा, गणेश शर्मा आदि मौजूद रहे।