कल पीआरडी के जवान देहरादून में करेंगे प्रेस वार्ता, जानिए
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर (पीआरडी )प्रांतीय रक्षक दल के जवान कल देहरादून में प्रेस वार्ता करेंगे, जिसको लेकर उनके द्वारा पत्रकारों को प्रेस वार्ता में आमंत्रित किया गया है, पीआरडी के जवान पुलिस कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कड़ी धूप ,बरसात और सर्दी के मौसम में भी कड़ी मेहनत के साथ ड्यूटी करते हैं बावजूद उसके इनकी मांगो और सुविधाओं के प्रति सरकार ध्यान नहीं देती है अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कल पीआरडी के जवान प्रेस वार्ता करने जा रहे हैं।
सेवा में
प्रिय पत्रकार बंधु प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रिक मीडिया
बिषय पीआरडी जवानों के मुख्य मांगों के संबंध में प्रेस वार्ता हेतु सूचना –
सम्मानित पत्रकार बंधुओं से विनम्र निवेदन है कि प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन उत्तराखंड की ओर से एक प्रेस कान्फ्रेंस होनी प्रस्तावित है जो कि दिनांक 09/08/ 2022 को कचहरी परिषद शहीद स्मारक के हॉल देहरादून में होनी है अतः आप सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं से प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन अनुरोध के साथ आपको अवगत कराना चाहता है कि आप इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोपहर 1:00 बजे उपस्थित होकर अपना अमूल्य एवं उचित समय देने की कृपा करें जिससे कि इन गरीब पीआरडी जवानों की मांगों को आपके चैनल/पत्राचार के माध्यम से सरकार व शासन- प्रशासन तक पहुंचाई जा सके, धन्यवाद,, प्रदेश मीडिया प्रभारी/ जिला अध्यक्ष- गंभीर सिंह रावत प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन उत्तराखंड,,