आज इन अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुलडोजर, जानिए…
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा मंगलौर क्षेत्र के अंतर्गत विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई।
मंगलौर क्षेत्र के अंतर्गत यूसुफ अली, देवराज व अंजार नाम की व्यकितयों द्वारा बिना लेआउट स्वीकृति कराये अवैध रूप से विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण द्वारा आवयश्क कार्यवाही करते हुए किये गए अनाधिकृत विकास कार्य को हटा दिया गया है तथा हिदायत दी गयी है कि अवैध निर्माण करने की दशा में नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।