आज फिर बीजेपी के इस विधायक के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, सीवर नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा, देखें वीडियो…
हरिद्वार ब्यूरो…
हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने आज शिवपुरी कॉलोनी में विधायक आदेश चौहान के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। स्थानीय लोग कॉलोनी में सीवर लाइन ना डाले जाने से नाराज हैं।
दरअसल आज कॉलोनी में सड़क बनाने को लेकर खुदाई की जा रही थी। बिना सीवर लाइन डाले सड़क की खुदाई होने से स्थानीय लोगों का पारा चढ़ गया। लोगों ने हाथों में विधायक के खिलाफ पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई। कॉलोनी वासियों का कहना है कि अगर सीवर लाइन नहीं तो वोट नहीं।
बता दें कि शिवपुरी कालोनी जगजीतपुर क्षेत्र के लोग विगत 10 वर्षों से सिविल लाइन की मांग कर रहे है। बावजूद इसके आज तक इन कॉलोनियों में सिविल लाइन नहीं डाली गई है, लोग कई बार विधायक आदेश चौहान से भी गुहार लगा चुके हैं। आरोप है कि विधायक इन कॉलोनीयो की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में विधायक के प्रति आक्रोश बना हुआ है।
इस मौके पर क्षेत्र के पार्षद विकास कुमार भी जनता को मनाने पहुंचे, लेकिन पार्षद की भी लोगों ने नहीं सुनी और धरना प्रदर्शन करते रहे।
प्रदर्शनकारियों में संतोष जयसवाल, अमित कुमार, मनोज वर्मा, मारुति कुमार, राजू कुमार, सिद्धार्थ धीमान, मुकेश विश्नोई, आशा शर्मा, पदमा सैनी, कुसुम चमोली, बाला देवी, निर्मला शर्मा, सरोज देवी, रकम सिंह, सुनीता, शिवकुमार, अजीत आदि शामिल हुए।
मौके पर स्थानीय पार्षद विकास कुमार पहुंच कर लोगों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन ना मानने पर वापस लौट गए।