उत्तराखंड की मंगल कामना और कोरोना खत्म करने के लिए संस्कार परिवार द्वारा चले आ रहे हवन कि आज पूर्णआहुति।
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
विश्व शांति,देश के चहुमुखी विकास, देव भूमि उत्तराखंड की सुख शांति औरसमृद्धि की मंगल कामना और कोरोना रूपी राक्षसी के खात्मे की प्रार्थना के साथ आज नौ देवियों की पावन उपस्थिति में देवभूमि दिव्य ग्राम महाकुंभ शिविर सप्तसरोवर हरिद्वार में आज पूर्णाहूति दी गई।
आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में दुर्गा सप्तशती के मंत्रों के साथ विशेष यज्ञ अनुष्ठान किया गया,9 कन्याओं के पैर धोकर उनको मंगल तिलक लगाया गया, चुन्नी उड़ाकर विशेष पूजा अर्चना की है और कन्याओं के पांव छूकर आशीर्वाद लिया गया, उनको हलुआ पूरी चने का भोग लगाकर दक्षिणा दी गई।
संस्कार परिवार देहरादून अब 27 अप्रैल तक के सभी कार्यक्रम वर्चुअल होंगें,28 तारीख़ से आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी काठगोदाम हल्द्वानी से अद्वैत आश्रम मायावती लोहाघाट तक देवभूमि उत्तराखंड के युवाओं और मातृ शक्ति को संस्कृती, संस्कारों और उद्यम से जोडने के लिए 150 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे।
आज के कार्यक्रम में डॉ मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी, एडवोकेट तनुज जोशी, आचार्य हिमांशु सकलानी,योगाचार्य दिव्या घिल्डियाल, मनीषा चौहान, ज्योति शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।