हर की पौड़ी पर शराब पीकर पहुंचने वालों की खैर नहीं -तन्मय वशिष्ठ।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में पवित्र हरकी पौड़ी पर शराब पीकर पहुंचने वाले शराबियों कि अब शामत आने वाली है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से लोग हरकी पौड़ी पर शराब पीकर हुड़दंग करने की कई घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस द्वारा जहां एक तरफ ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं हरकी पौड़ी क्षेत्र की देखरेख करने वाली श्री गंगा सभा ने भी अपनी तरफ से अब ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पौड़ी के क्षेत्र में शराब पीकर आने वाले लोगों को रोकने के लिए सभी प्रवेश द्वारों पर उनके गार्ड एल्कोमीटर लेकर तैनात रहेंगे, संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग करेंगे साथ ही सभी गार्डों को हैंडहेल्ड डिवाइस भी दी जाएगी, उसके चेकिंग के बाद ही श्रद्धालु हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर प्रवेश कर सकेंगे, ऐसे में अगर कोई शरारती तत्व शराब पीकर हर की पौड़ी पर प्रवेश करता पाया जाएगा तो उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जाएगा साथ ही उन्होंने आने वाले श्रद्धालुओं से पवित्र हरकी पैड़ी क्षेत्र की मर्यादा बनाए रखने की भी अपील की है।