हरिद्वार में इस बार 8 जून तक जनता कर्फ्यू में कई चीजें हैं खास, चश्मे,किराना,राशन और किताबों की दुकान खोलने सहित कई किए गए हैं कई बदलाव,जानिये और देखें पूरी s&op
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 8 जून तक बढ़ाए जाने के बाद हरिद्वार में भी जिला प्रशासन ने s.o.p. जारी करके 8 जून तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है। इस बार जिला प्रशासन ने कई छूट प्रदान की गई है जिसमें मुख्य रुप से किराना और राशन की दुकान और साथ में स्टेशनरी और किताबों की दुकानों को 2 दिन के लिए खुलने की छूट प्रदान की गई हैं। आज यानी 1 जून और 5 जून को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक यह चारों दुकाने खुलेगी, इसके साथ ही चश्मे की दुकान रोज खोली जाएंगी, इसके अलावा सब्जी मंडी से आम जनता खरीदारी नहीं कर सकेगी, इस पर भी रोक लगा दी गई है अन्य सभी आवश्यक वस्तु से जुड़ी दुकाने पहले की तरह ही खुलेंगे, ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरी s&op