आश्रम की भक्त पर आया अखाड़े के कारोबारी महंत का दिल, हाथ काटने का डर दिखाकर बना रहा है शादी का दबाब, शिकायती पत्र हुआ वायरल, जानिए मामला…
हरिद्वार ब्यूरो…
हरिद्वार। कुंभ नगरी हरिद्वार में गंगा किनारे स्थित संतो के प्रमुख अखाड़े के कारोबारी महंत पर अखाड़े से जुड़े एक महामंडलेश्वर के आश्रम की भक्त युवती के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। अखाड़े के महामंडलेश्वर जिनका ज्वालापुर क्षेत्र में प्राचीन आश्रम है उनके द्वारा अखाड़े के चार श्री महंत और 10 महंतों को लिखित शिकायत करके आरोपी कारोबारी महंत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता महामंडलेश्वर ने 05 दिसंबर को अखाड़े में शिकायती पत्र देकर आरोपी कारोबारी महंत के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि अखाड़े का कारोबारी महंत महामंडलेश्वर के आश्रम में आया-जाया करता था। महामंडलेश्वर 25 नवंबर से 30 नवंबर तक नेपाल भ्रमण पर गए हुए थे। इसी बीच आरोपी महंत ने आश्रम की भक्त युवती से छेड़खानी की और फिर जबरन शादी करने का दबाव बनाने लगा। आरोपी ने युवती के सामने हाथ काटने का भी नाटक किया, युवती के शादी करने से इनकार करने पर आरोपी ने युवती के साथ मारपीट भी की। आरोपी संत युवती पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है।
शिकायत पत्र में महामंडलेश्वर ने अखाड़े के श्री महंतो से कहा है कि आरोपी अपने इस गलत कृत्य से साधु समाज को भी बदनाम कर रहा है। इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उधर युवती भी आरोपी संत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
अखाड़े के संत पर आरोप लगने के बाद संतों में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी कारोबारी को बचाने के लिए अखाड़े के एक श्रीमहंत मामले को रफा-दफा कराने का प्रयास कर रहे हैं। वायरल पत्र की जांच करने के लिए हमने अखाड़े के श्री महंत से बात की तो उन्होंने कहा :–
श्री महंत ने क्या कहा…
अखाड़े के श्री महंत ने उक्त वायरल शिकायती पत्र के बारे में पहले तो जानकारी से इनकार किया, बाद में उन्होंने कहा कि यह उनके घर का मामला है इसे आपस में सुलझा लिया जाएगा इस मामले को ज्यादा तूल देना ठीक नहीं है अभी वह हरिद्वार से बाहर हैं आकर इस मामले को आपस में बैठकर सुलझा लेंगे।
शिकायतकर्ता महामंडलेश्वर ने कहा…
अखाड़े में शिकायत करने वाले महामंडलेश्वर का कहना है कि उनके द्वारा शिकायत की गई थी। अखाड़े के संतो द्वारा अभी आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई है।
आरोपी कारोबारी महंत ने कहा…
इस बारे में जब आरोपी कारोबारी महंत से पूछा गया तो पहले तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया, फिर उन्होंने कहा कि माई डियर हम जिस जगह पर रहते हैं आप क्या समझते हैं कि वहां पर साजिश और षड्यंत्र नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि पूरा मामला अखाड़े के संज्ञान में है,ये उनके घर का मामला है सब मिलकर सुलझा लेंगे।
अखाड़ो और साधु संतों पर करोड़ो लोगों की धार्मिक आस्था और विश्वास होता है। ऐसे में इस मामले को आपसी मामला कह कर टालना कहाँ तक ठीक होगा। संतो की जीवनशैली को समाज मे आदर्श के तौर पर देखा जाता है। लेकिन संतो के भेष में कुछ कथित साधु सनातन संस्कृति को धूमिल करने में जुटे हैं।
शौर्यगाथा ने अभी आरोपी सन्त का नाम उजागर नही किया है , पीड़िता द्वारा जल्द ही कानूनी कार्यवाही करने पर आरोपी सन्त के अन्य काले कारनामो के साथ पूरे ढोंग का पर्दाफाश किया जाएगा।