बाप ही निकला बच्ची का हत्यारा, जानिए वजह…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के थाना सिडकुल क्षेत्र में खाला टीरा गांव के पास झाड़ियों में मंगलवार सुबह मिले दो साल की बच्ची के शव मामले में पुलिस की जांच में चौकाने वाला मामला सामने आया है। बच्ची की हत्या उसके बाप ने ही की है, उसके बाद हत्यारे बाप ने अपने को भी मारने का विफल प्रयास किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कुलदीप का अपनी पत्नी के साथ बच्ची की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा था और उसकी पत्नी बच्ची को अपने पास रखना चाहती थी। कुलदीप बच्ची को अपनी पत्नी को नहीं देना चाहता था, इसी विवाद की वजह से ही आरोपी ने अपनी 02 साल की मासूम बच्ची की जान ले ली है। पुलिस के अनुसार आरोपी भी घायल है जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जल्द ही उसकी गिरफ्त की जाएगी।