समग्र शिक्षा के उपनिदेशक ने किया कई विद्यालयो और छात्रावासों का औचक निरीक्षण, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। समग्र शिक्षा के उपनिदेशक ने अपने हरिद्वार प्रवास के दौरान मंगलवार को कई विद्यालयों एवं छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों से छात्रहित में मेहनत से काम करने की अपील की तथा नावाचारी शिक्षकों के कार्यों की सराहना की।
समग्र शिक्षा के उपनिदेशक आकाश सारस्वत ने रूडक़ी, भगवानपुर, लक्सर एवं खानपुर के बाद मंगलवार प्रातः बहादराबाद के विद्यालयों का निरीक्षण किया।

मंगलवार को सवेरे वह जीजीआईसी ज्वालापुर की प्रार्थना सभा में पहुंचे। सारस्वत ने कॉलेज की व्यवस्था देखने के बाद बच्चों से सँवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को आत्मसात करने का आह्वान किया। सारस्वत ने इस कड़ी में प्राथमिक विद्यालय गाडोवाली एवं जमालपुर आदि की व्यवस्थाएं नजदीक से देखी तथा मिड-डे मील का जायजा लिया।

इस अवसर पर छात्र उपस्थिति संतोषजनक एवं विद्यालयों की व्यवस्थाएं ठीक मिली। उप निदेशक ने हाईस्कूल जमालपुर के बाद बौगला की ओर रुख किया तथा वहां चल रहे प्रशिक्षण में अध्यापकों से सँवाद भी किया। कार्यक्रम के दौरान व्यसनमुक्त समाज का निर्माण करने, दीवार पत्रिका, बाल शोध मेले, बहुभाषी प्रार्थना सभा, बाल सभा, पुस्तकालय सशक्तीकरण, विद्यालयों में सामूहिक जन्मोत्सव, किचन गार्डन पर विस्तार से चर्चा की। शिक्षकों के साथ नवाचार को लेकर अपने अनुभव साझा किए। इससे पूर्व गत दिवस अवकाश के दिन बालिका आवासीय छात्रावास रानीमजरा व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय छात्रावास रानीमजरा का अनुश्रवण करते हुए वहां के बच्चो व स्टाफ से वार्ता की।

इस अवसर पर जीज़ीआईसी कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती पूनम राणा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!