सांसद ए.राजा की बुद्धि और विवेक नष्ट हो चुके हैं -स्वामी कैलाशानंद गिरी।


हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने सनातन धर्म को लेकर दिए गए डीएमके सांसद ए.राजा के बयान पर कड़ा ऐतराज व्यक्त किया है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि डीएमके सांसद ए.राजा की बुद्धि और विवेक दोनों नष्ट हो चुके हैं। उन्हें सनातन धर्म का जरा भी ज्ञान नहीं है। इसीलिए वे सनातन धर्म के प्रति उलजुलूल बयान दे रहे हैं। यदि उन्हें सनातन धर्म का ज्ञान होता तो वे कभी इस तरह की टिप्पणी नहीं करते। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म सत्य और शाश्वत है। किसी के कुछ देने भर से सनातन धर्म की गरिमा कम नहीं होने वाली है। सनातन धर्म ने अनादि काल से ही पूरे विश्व का मार्गदर्शन किया है। आज पूरी दुनिया सनातन धर्म का अपना रही है। लेकिन कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए सनातन धर्म पर आघात कर रहे हैं। जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण सनातन धर्म का विरोध करने वाले नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करें।
स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के सानिध्य में कनखल स्थित आद्यशक्ति महाकाली आश्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान भजन संध्या व भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन किया गया। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन-जन के आराध्य है। सभी को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, स्वामी बालमुकुंदानंद ब्रह्मचारी, पंडित प्रमोद पांडे, महंत लाल बाबा सहित कई संत व बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!