उत्तराखण्ड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए मां गंगा से आशीर्वाद लेने हरकी पैड़ी पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्य…
हरिद्वार। 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पहले सरकार खेलों के प्रचार प्रसार के लिए कई स्तरों पर प्रयास कर रही है। हरिद्वार में हर की पैड़ी पर नेशनल गेम्स सचिवालय द्वारा सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन कराया गया। जिसमें प्रदेश के खेल मंत्री रेखा आर्य भी शिरकत करने पहुंची। भजन संध्या में भजन गायकों और अन्य कलाकारों के द्वारा कई धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। हर की पैड़ी के मालवीय घाट पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और आम लोगों ने हिस्सा लिया।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि नेशनल गेम्स की मेजबानी उत्तराखंड वासियों के लिए सौभाग्य की बात है। यह उत्तराखंड बनने के बाद का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें और राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन हो उसके लिए वे मां गंगा से आशीर्वाद लेने आई हैं।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।