श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की धर्म ध्वजा विधि विधान के साथ की गई स्थापित, देखें दिव्य और अद्भुत वीडियो
haridwar / sumit yashkalyan
हरिद्वार। कुंभ नगरी हरिद्वार में चल रहे धर्म और आस्था की महापर्व कुंभ मेले में आज श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की धर्म ध्वजा विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित की गई, अखाड़े के पास बनी छावनी में धर्म ध्वजा को स्थापित किया गया है ,सबसे पहले छावनी में हवन यज्ञ किया गया, जिसमें सभी 13 अखाड़े के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, उसके बाद धर्म ध्वजा का दूध से स्नान कराया गया, फिर विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ बैंड बाजे केसाथ धर्म ध्वजा को क्रेन की सहायता से स्थापित किया गया, धर्म ध्वजा के स्थापित होने के दौरान लगातार हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होती रही,
इस मौके पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी महाराज, बड़ा अखाड़े के महेश्वरानंद महाराज, कोठारी महंत दामोदर दास महाराज, कुम्भ प्रभारी दुर्गा दास महाराज, महामंडलेश्वर हरिचेतनानाद महाराज, कमल दास महाराज, रूपेंद्र प्रकाश महाराज, संतोष आनंद महाराज, कपिल मुनि महाराज , भूपेंद्र कुमार, दीपक वैद्य और मेला प्रशासन से मेला अधिकारी दीपक रावत , मेला आईजी संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी सी रविशंकर ,एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई,नगर आयुक्त जयभारत सिंह सहित बड़ी संख्या में साधु संत और अखाड़े के अनुयाई मौजूद रहे।