वरिष्ठ नागरिक कल्याण एवं सेवा समिति शिवालिक नगर ने अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ जन दिवस मनाया…


हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक कल्याण एवम सेवा समिति ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ जन दिवस 1अक्टूबर के अवसर पर होटल में बी.पी. गुप्ता की अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के उप मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा तथा अति विशिष्ठ अतिथि डॉ. दिनेश चंद्र शास्त्री,(कुलपति) संस्कृत विश्वविद्यालय उत्तराखंड, का आतिथ्य प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का सफल संचालन शाखा सचिव एल एस रावत ने किया । कार्यक्रम अध्यक्ष बी पी गुप्ता ने सभी अतिथियों का माला,शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बी एच ई एल हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन, डॉक्टर रोहित सिंघल तथा डा.अलका कुशवाहा को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवा के लिए सम्मानित किया गया। समिति ने लगभग 60 वरिष्ठ नागरिक जनों को जो 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके थे को पटका,माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भूदत्त शर्मा एवं हरीश शर्मा एवं श्रीमती रेखा खरे ने काव्यपाठ तथा भजन गायन कर सभी का मनोरंजन किया। बैंक से महेश चंद आर्या, जगत पाल खिल्लन, संजय संत आदि अधिकारियों की उपस्तिथि रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी दायित्वधारियों में हरकेश सिंह चौहान, हरपाल शर्मा, टी के वर्मा, विजय कुमार, रामकुमार गुप्ता, सेवाराम धीमान, एस के अग्रवाल , अनिल रस्तोगी का का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में संरक्षक वीरेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों तथा सदस्यों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!