चुनाव परिणाम आने से पहले ही भाजपा में घमासान, लक्सर में सभासद सहित चार निष्कासित, जानी पूरी खबर
हरिद्वार। लक्सर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर लगाए गए आरोपों के बाद भाजपा में घमासान मचा हुआ है ।जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान ने नामित एक सभासद सहित चार लोगों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इन सभी पर चुनाव में पार्टी को हराने के लिए काम करने के आरोप हैं।
लक्सर नगर पालिका में भाजपा से नामित सभासद भूपेंद्र निगम, वार्ड दो कि भाजपा सभासद नीतू देवी के पति और भाजपा अनुसूचित मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहे कुलदीप सिंह, लक्सर के पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल अग्रवाल और भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र नाथ को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल चौहान ने बताया कि पार्टी विरोधी काम करने वाले सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
बता दें कि लक्सर बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें संजय गुप्ता ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गद्दार बताते हुए चुनाव में संजय गुप्ता सहित कई अन्य प्रत्याशियों को हराने का काम करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।