नदी के उफान में फंसी गाय का रेस्क्यू , देंखे वीडियो,
टिहरी। घटना टिहरी जिले की है जहाँ घनसाली के नैलचामी नदी में चुंगने गयी गाय अचानक उफनती नदी की तेज बहाव में फस गई,जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ व घनसाली थाना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व घनसाली थाना पुलिस व उधोग व्यापार मंडल के लोगो ने गाय को नदी से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया, एसडीआरएफ के दो जवान जान जोखिम में डालकर कमर के रस्सी के सहारे उफनती नदी की तेजधार में उतर गए कई घण्टे के रेस्क्यू के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकलने में सफलता मिली,