राष्ट्रीय परशुराम परिषद कुंभ मेले में आयोजित कर रही है विद्वत सम्मेलन, भगवान परशुराम की जन्मस्थली सहित की भ्रंतियो का होगा समाधान, जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। राष्ट्रीय परशुराम परिषद आगामी 24 और 25 अप्रैल तो कुम्भ मेले हरिद्वार में अखिल भारतीय विद्वत सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है, जिसको लेकर भूपतवाला में परिषद के पदाधिकारियों द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। परिषद के संस्थापक संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील भराला ने कहा कि भगवान परशुराम की जन्मस्थली को लेकर विद्वानों में अलग-अलग मत भेद हैं, सम्मेलन में विद्वानों के साथ चर्चा करके जन्मस्थली की घोषणा की जाएगी, भगवान परशुराम ने शिक्षा कहां ग्रहण की, उनकी विद्या स्थली, कर्म स्थली का भी निर्धारण इस सम्मेलन में किया जाएगा।
भगवान परशुराम के जन्म को लेकर लोगों के अलग-अलग मत हैं कोई उनका जन्म यूपी के बलिया, कोई मध्यप्रदेश के इंदौर में बताता है जिसको लेकर अलग-अलग मत हैं ,श्री भराला ने कहा कि पिछले साल हुए सम्मेलन के बाद से 66 विद्वानों की टीम इस संबंध में जानकारी जुटाने में जुटी हुई थी, जिसके परिणाम इस सम्मेलन के माध्यम से पूरे देश के सामने आएंगे, उन्होंने कहा कि सम्मेलन में पूरे देश से करीब 500 प्रतिनिधि शामिल होंगे, सम्मेलन के 6 सत्र होंगे एक दिन सत्संग समागम भी रहेगा,
प्रेस वार्ता में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त ने कहाँ कि हम चाहते हैं कि पूरे पूरा हिंदू समाज भगवान श्री परशुराम की जयंती मनाई तथा जन्मस्थली पर भव्य मंदिर का निर्माण कर तीर्थ स्थल घोषित किया जाए।