उद्योगपतियों की समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा -राधिका झा।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बुधवार को हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित होटल में सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के तत्वावधान में विभिन्न एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड की उद्योग सचिव राधिका झा तथा सिडकुल के एमडी व महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा शामिल हुए और उन्होंने उद्योगपतियों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। मुख्य अतिथि राधिका झा तथा रोहित मीणा का सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग तथा महासचिव राज अरोड़ा ने संयुक्त रुप से बुके भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर उद्योग सचिव राधिका झा ने कहा कि उद्योगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा राज्य के विकास के लिए उद्योग रीढ की तरह है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के बिना कोई भी राज्य तरक्की नहीं कर सकता, उत्तराखंड के विकास में उद्योगों का विशेष महत्व है। इस बैठक में उद्योगों की भूमि संबंधी समस्याओं तथा उद्योगों के मानचित्र संबंधी समस्याओं पर भी विचार किया गया।
राधिका झा ने कहा कि जो उद्योगपति उत्तराखंड में नए उद्योग लगाना चाहते हैं उनके लिए राज्य सरकार कई सुविधाएं प्रदान कर रही हैं, उन्होंने कहा कि राज्य में जो उद्योग लग चुके हैं उनके मानचित्रों की समस्याओं का जल्दी ही निपटारा किया जाएगा। उद्योगों में लगातार हो रही बिजली कटौती के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्दी ही बिजली महकमे के उच्च अधिकारियों से बात कर इस समस्या का निदान किया जाएगा।
सिडकुल के एमडी रोहित मीणा ने कहा कि सिडकुल के ढांचागत विकास की समस्याओं के संबंध में जल्दी ही एक उच्च स्तरीय बैठक करके इस समस्या का निदान किया जाएगा।
इस अवसर पर सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने सिडकुल की समस्याओं से दोनों उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि सिडकुल के उद्योग जगत ने हमेशा राष्ट्रीय संकट में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है उन्होंने कहा कि जल्दी ही सिडकुल की समस्याओं का निदान किया जाएगा तो सिडकुल के विकास में और तेजी आएगी। एसोसिएशन के महासचिव राज अरोड़ा ने कहा कि एसोसिएशन समय-समय पर संबंधित उच्चाधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराती रहती है।
इस मौके पर सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित उद्योग जगत से संबंधित ई-पत्रिका का मुख्य अतिथि राधिका झा ने विमोचन किया। उद्योग सचिव राधिका झा और एमडी सिडकुल रोहित मीणा का एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया बैठक का संचालन एब्रो ग्लोबल के निदेशक अजय जैन ने किया।
उद्योग जगत की इस हाई पावर बैठक में फार्मा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, सेवा एसोसिएशन, रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन, भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन आदि एसोसिएशन ने भाग लिया। प्रमुख रुप से बैठक में महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रतिनिधि सत्यवीर सिंह, आईटीसी के प्रतिनिधि अल्ताफ हुसैन, हीरो कंपनी के प्रतिनिधि यशपाल सरधना, रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि प्रकाश, रेनबो पैकेजिंग के रंजीत जालान, विप्रो के अर्जुन चौहान, एकम्स के एजीएम केडी शर्मा, जगदीश लाल पाहवा, इंद्रमोहन अग्रवाल, सुयश वालिया, सिडकुल हरिद्वार के आर एम गणपति सिंह रावत तथा हरिद्वार जिला उद्योग महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता सहित सिडकुल के कई अधिकारियों आदि ने भाग लिया। बैठक के बाद उद्योग सचिव राधिका झा और एमडी सिडकुल ने पतंजलि योगपीठ और पतंजलि मेगा फूड पार्क पदार्था का दौरा किया।