“अग्निवीर” मूवी का पोस्टर रिलीज…

मुंबई / हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

मुंबई / हरिद्वार। महंत रविंद्रपुरी क्रिएशन एवं सत्य ऑनलाइन प्रोडक्शन रजिस्टर के माध्यम से बनने वाली अग्निपथ योजना को दर्शाती हुई फिल्म भारत के अग्निवीर जो देश की क्षेत्रीय भाषाओं में बनने के बाद जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी से रिलीज होगी। उसका सोमवार को मोशन पोस्टर का मुहूर्त महाराष्ट्र प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन के जल विहार सभागृह में किया, साथ मे पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव केशव पुरी जी महाराज, आध्यात्मिक गुरु राजेंद्र जी महाराज, तीर्थ पुरोहित अविक्षित रमन, निर्माता-निर्देशक पुरुषोत्तम शर्मा फिल्म अग्निवीर के पोस्टर मुहुर्त मे उपस्थित रहे। इस अवसर पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि ऐसी फिल्मों से देश की पहचान होती है, भारत के प्रधानमंत्री मोदी की अग्निपथ योजना को साकार करने के लिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अग्निवीर बनने के लिये प्रण लेना चाहिए जो अग्निवीर योजना भारत के हर युवा को देश के प्रति जागरूक करेगी। उन्होने कहा कि उसी को साकार करने के लिए सत्य ऑनलाइन एवं महंत रविंद्रपुरी क्रिएशन के माध्यम से भारत की अग्निवीर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जो कई भाषाओं में बनेगी यह फिल्म देश को एक अलग दिशा देने का काम करेगी। महामहिम ने कहा कि यह फिल्म भारत के युवाओं को अग्निवीर भर्ती में प्रेरित करेगी एवं एक सकारात्मक सोच से बनने वाली फिल्म देश को एकता के सूत्र में बांधेगी। कार्यक्रम में मुंबई के उद्योग पति विनीत गर्ग, डॉक्टर विजय मिश्रा, मछेन्द्र चाटे, कलाकार मिन्नत फ़ातिमा, आदित्य शर्मा, एक्शन मास्टर दीपक शर्मा, आई फ़ोकस से दिनेश व विजय गायक पोलिंग घोष एवं अजय सिंह मल्ल उपस्थित रहे। मुंबई में आयोजित अग्निवीर के पोस्टर उद्घाटन समारोह के सफ़ल आयोजन पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माँ मन्सा देवी के अध्यक्ष महन्त रवीन्द्र पुरी जी महाराज ने शुभकामना देते हुए कहा कि ये फ़िल्म भारत के युवाओ मे नयी जागृति पैदा करेगी साथ ही भारतीय सेना के लिए भी नयी रोशनी का स्वरूप बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!