ओछी राजनीति शुरू,वन निगम के खनन चुगान को लेकर क्षेत्र के कथित ठेकेदारों ने शुरू किया धरना, लोग परेशान
शौर्यगाथा ब्यूरो
हरिद्वार/ श्यामपुर। हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतिस्वरानंद एवं स्थानीय लोगों द्वारा लगातार लंबी मांग के बाद राज्य सरकार द्वारा श्यामपुर क्षेत्र में बरसाती नदियों में खनन चुगान कार्य शुरू किया गया है वन विकास निगम द्वारा रवासन नदी ,कोटावाली नदी के गेट पर खनन चुगान कार्य करवाया जा रहा है जिसके चलते स्थानीय लोगों में खुशी है सबसे ज्यादा खुश छोटे व्यवसायी और किसान है जिन्होंने बैंक से लोन पर लेकर ट्रैक्टर ट्राली बना रखी है और खनन बंद होने की वजह से उनके सामने भुखमरी का संकट पैदा हो गया था ऐसे में वन विकास निगम द्वारा शुरू किए गए खनन चुगान कार्यों से उन्हें बहुत राहत मिली है
इन सबके बीच अब वन निगम द्वारा सरकारी नियमों के अनुसार कराए जा रहे खनन चुगान के कार्यो को लेकर ओछी राजनीति भी शुरू हो गई है कांग्रेस पार्टी के स्थानीय जिला पंचायत सदस्य ने एक मांग पत्र सौप कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है मांग पत्र में अपनी मनगढ़ंत और राजनीतिक लाभ पाने को लेकर कई मांगे की गई हैं, मांग पत्र में एक मांग भागुवाला की गाड़ियों को यहां पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भी की गई है ,बता दें कि भागूवाला उत्तर प्रदेश में पड़ता है और क्योंकि भागुवाला क्षेत्र के काफी लोग इस क्षेत्र में वोटर हैं तो उन के वोटों की चाहत में यह मांग की गई है इसके उलट अन्य उत्तर प्रदेश की गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन ना करने की भी मांग की गई है,
क्षेत्र में चर्चा गर्म
-–——————————-
जिसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है लोगों का कहना है कि पहले राजनीतिक लोग शराब और खनन जैसे मुद्दों से दूर रहकर राजनीति किया करते थे लेकिन अब अपने निजी स्वार्थों और सस्ती लोकप्रियता को लेकर इन मुद्दों की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी वजह से काम भी प्रभावित हो रहा है और स्थानीय लोगों में रोष है।