नशे के खिलाफ एकजुट होकर लोगो ने किया जन जागरण अभियान शुरू

Haridwar/Tushar Gupta

 

 

हरिद्वार शहर के तमाम युवाओं व समाजसेवियों द्वारा हरिद्वार स्थित भीमगोड़ा क्षेत्र में समाज म कुष्ठ रोग के भांति फैलते जा रहे अवैध नशे smack चरस गांजा के खिलाफ एकजुट होकर जन जागरण अभियान को प्रारंभ किया ,जिसमें चित्रकूट अखंड अखाड़े के बाल ब्रह्मचारी युवा महंत ओमानंद जी महाराज ने बताया कुंभ नगरी हरिद्वार हिंदू सनातन सभ्यता वा देवभूमि वर्तमान में युवाओं में भरता नशा शासन प्रशासन आम जनमानस बौद्ध धर्म अनुयायियों के लिए अत्यधिक चिंता का विषय है जिसमें समय रहते हरिद्वार वासियों को जागना होगा और समाज में से इस बुराई को खत्म करने के लिए आवाज उठानी होगी |

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक आदित्य गॉड ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा पूरे देश में एक साजिश के तहत भारत के युवाओं को दिशाहीन व खोखला करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है अतः समय आ गया है कि हम सभी युवा साथी समाजवाद देश को जागृत करने हेतु अपनी बुद्धि विवेक से जन जागरण अभियान को लेकर उग्र आंदोलन तक शासन व प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए बातें करने का प्रयास करेंगे…सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण जोशी वाह दीपक पारी ने कहां युवा देश का भविष्य है साथ ही युवाओं का भविष्य और सम्मान अखंड भारत की नींव है किंतु वर्तमान समय में शासन प्रशासन व समाज की निष्क्रियता इस कुरीति प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से गति देने का कार्य कर रही है उस को जागृत करने हेतु हम सभी युवाओं को समाज को एकजुट होने का आह्वान करना होगा|

 

युवा नेता शंकर अग्रवाल वा यगिक् वर्मा ने जन-जन को इस मुहिम में जुड़ने के लिए आव्हान किया नशे के कारोबारियों को समाज में बहिष्कार हो ऐसी बात कही कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतपाल गिरी पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान समाजसेवी पूनम पांडे शंकर अग्रवाल हार्दिक वर्मा अभिषेक चौहान अभिनव तिवारी राजा शर्मा हरिमोहन वर्मा अमित अग्रवाल प्रशांत शर्मा दिनेश शर्मा कन्हैया मोहित जोशी अबे कौशिक कपिल जौनसारी अंजू बाधवार बालाजी मयंक शर्मा अर्जुन दास मुन्नालाल सूरज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल शर्मा प्रधान गौरव वालिया अभिनय थपलियाल आदित्य चावला काका कौशल गौरव उपाध्याय हिमांशु पांडे वंश गौतम अरिंदम निखिल शुभम जोशी रवि आयुष निशान मनीष दे माहेश्वरी गौरव पंत रितिक अनुभव अनमोल अमित गिरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!