संत समाज, राजनीति, समाजसेवा और पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों ने दी दिवंगत आशा वालिया को श्रद्धांजलि…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया की धर्मपत्नी श्रीमती आशा वालिया के निधन पर संत समाज और राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी और मां गंगा से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। जगजीतपुर स्थित आनन्द अखाड़े में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज व महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि दिवंगत आशा वालिया अत्यंत धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी। संत समाज के प्रति उनमें अनुपम श्रद्धा भाव था। भगवती गंगा उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि दिवंगत आशा वालिया ने एक कुशल गृहिणी के रूप में पारिवारिक दायित्व के साथ समाज व धर्म के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी बखूबी निर्वहन किया। उनका निधन एक अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि दिवंगत आशा वालिया एक आदर्श महिला और कुशल गृहिणी थी। अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए उन्होंने परिवार को धार्मिक संस्कार दिए। उनका आकस्मिक निधन दु:खद है। मां गंगा आशा वालिया की आत्मा को सद्गति प्रदान करें। श्री नारायण उन्हें बैकुंठ धाम में स्थान दें। जय मां मिशन की साध्वी जीवन ज्योति मां, साध्वी शरण ज्योति मां ने भी दिवंगत आशा वालिया को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा का संचालन स्वामी रविदेव शास्त्री ने किया।

श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र आनन्द रावत, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, कोठारी महंत जसविन्दर सिंह, बाबा हठयोगी, महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी, स्वामी ऋषि रामकृष्ण, स्वामी आदियोगी महाराज, महंत सूर्यमोहन गिरी, महंत धर्मदास, महंत सूरज दास, महंत बिहारी शरण दास, महंत रघुवीर दास, महंत अमनदीप सिंह, महंत कपिल मुनि, जयेंद्र मुनि, नागेंद्र ब्रह्मचारी, स्वामी शांतानंद, सारिका प्रधान, पूनम भगत, ओमप्रकाश जमदग्नि, डॉ.विशाल गर्ग, राव आफाक अली, प्रदीप शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, देवेंद्र प्रधान, प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, महामंत्री मनोज सिंह रावत, दीपक नौटियाल, सुनील दत्त पांडे, कौशल सिखौला, राहुल वर्मा, श्रवण झा, डॉ. हिमांशु द्विवेदी, मनोज सैनी, रोहित सिखौला, संजय आर्य, सुमित यशकल्याण, आशीष मिश्रा, आशीष धीमान, जहांगीर मलिक, राजकुमार पाल, मुदित अग्रवाल, विकास चौहान, नीरज छाछर, तनवीर अली, अमरीश, मनोज ठाकुर, आकाश ओहरी सहित अनेक संतों, राजनीति, समाजसेवा, व्यापार व पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों ने दिवंगत आशा वालिया को महान आत्मा बताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!