हरिद्वार में जल्द लॉन्च होगा फिल्म अग्नि वीर का देशभक्ति गीत, लोकसभा स्पीकर भी होंगे शामिल,जानिए
हरिद्वार/ दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अग्नीपथ योजना के तहत अग्निवीर की भर्ती जो देश के युवाओं को देश के प्रति जागृत करने की भावना के तहत लाई गई, अग्निवीर जो युवाओं को एक नई दिशा देगी उसी पथ योजना को सार्थक करती भारत के अग्नि वीर फिल्म का निर्माण श्री महंत रविंद्रपुरी क्रिएशन और सत्य ऑनलाइन प्रोडक्शन के बैनर के तले संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस फिल्म का उद्देश्य एकमात्र देश के युवाओं को देश के प्रति जागृत करना और अग्निवीर योजना के तहत उनको भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए एक नई दिशा देना है।
फिल्म के निर्माता निर्देशक पुरुषोत्तम शर्मा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले और उन्हें फिल्म के बारे में बताया ओम बिरला को भारत की अग्नि वीर फिल्म के बारे में जानकर अति प्रसन्नता हुई और उन्होंने कहा ऐसी फिल्म देश के युवाओं को जागृत करने का कार्य करेगी यही नहीं अग्निवीर जिस तरह से फिल्म का निर्माण किया जा रहा है और इसमें संतों का संपूर्ण योगदान है और यह फिल्म देश के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका देगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा यदि मुझे समय मिला तो इसके फिल्म के देशभक्ति गाने के मुहूर्त पर हरिद्वार आएंगे और साथ ही इस फिल्म को आगे बढ़ाने में संपूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी के द्वारा किया ।
ओम बिरला ने कहा कि श्री महंत रविंद्रपुरी जी की जो एक सकारात्मक सोच है इस फिल्म का निर्माण करने में जो संपूर्ण रूप से जुड़े हुए हैं यह फिल्म देश को एक नई दिशा और एक युवाओं को में एक नया जोश भरने का भी काम करेगी । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र कुमार दिल्ली मजदूर कल्याण संगठन भी सम्मिलित रहे, उन्होंने कहा कि यह फिल्म देश को एक नई दिशा देने का काम करेगी।