पंचायत चुनाव। गाजीवाली में प्रधान पद का चुनाव लिख सकता है नई इबारत, पर्वतीय समाज की संख्या बढ़ने से बदले समीकरण, जानिए…
श्यामपुर। ग्राम पंचायत गाजीवाली में प्रधान पद पर अनाज की बाली, कैमरे पर अनानास भारी पड़ सकता है। सामान्य सीट आने पर यहां सरी वर्गों के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इस चुनाव में गाजवाली पंचायत में वोटर नई इबारत लिख सकते हैं। राज्य गठन के बाद से अभी तक यहां पर्वतीय मूल का कोई भी प्रधान जीत हासिल नहीं कर पाया है। इस चुनाव के समीकरण इस भ्रांति को दूर सकते हैं, हालांकि ये सब मतदाताओं पर निर्भर करता है।
न्याय पंचायत लालढांग का गाजीवाली गांव इतिहास के पन्नों में दर्ज है। इस एक गांव से ही देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 14 स्वतंत्रता सेनानी हुए हैं। पूर्व में यहां एससी और पाल समाज के लोग ही निवास करते थे लेकिन राज्य गठन के पूर्व से ही यहां पर्वतीय मूल के लोगों का बसना शुरू हो गया था। जिनकी आबादी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। राज्य गठन में बाद से इस पंचायत में एक बार भी सामान्य सीट नहीं आई थी। इस बार सामान्य सीट आने से सभी वर्गों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहें हैं। पाल समाज से 03, वन गुर्जर से एक, एससी सीट से एक ओर पर्वतीय समाज से दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहें हैं। गाजीवाली गांव के समीकरण इस बार नई इबारत लिख सकते हैं। जातीय समीकरण ओर प्रत्याशियों की संख्या के लिहाज से इस बार पर्वतीय समाज एकजुट होकर अपने प्रत्याशी को जिता सकते हैं। हालांकि ये मतदाताओं पर निर्भर करता है कि वो किसके सिर पर ताज सजाते हैं। वोटरों का रुख इस बार शिक्षित और युवा को अपना प्रधान बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें हैं।
गाजीवाली में चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद प्रत्याशी और अधिक मेहनत करने में जुट गए है। यहां से अतुल कुमार को अनाज की बाली, देवेंद्र नेगी को अनानास, नजाकत को आइसक्रीम, प्रमोद पाल को इमली, शांति देवी को कार, हेमेंद्र को किताब ओर श्रवण को कैमरा चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है।