आउटसोर्स कर्मचारियों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कोरोना काल में आउटसोर्स पर रखे गए हेल्थ वर्कर की सेवा समाप्त किए जाने पर आउटसोर्स कर्मचारियों में नाराज़गी है। काम से हटाए गए आउट सोर्स कर्मी लगातार स्वास्थ्य विभाग में समायोज़न करने की मांग कर रहे हैं। अपनी मांग को लेकर हरिद्वार के ऋषिकुल चौक पर इकट्ठा हुए आउट सोर्स कर्मचारियों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ कर प्रदर्शन किया। हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने जरूरत के समय उनका इस्तेमाल किया और जरूरत खत्म होने पर उन्हें बेरोज़गार छोड़ दिया। जिससे उनके सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अगर जल्द से जल्द उनके समायोज़न का शासनादेश जारी नहीं करती तो वे राजधानी देहरादून पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करेंगे और अनशन शुरू करेंगे।